जिला पंचायत अध्यक्ष की सोशल मीडिया में छवि धुमिल करने की कीगई कोशिश

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूर्व कर्मचारी पर दर्ज कराया IT ACT के तहत मुकदमा

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर।जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपने पूर्व निजी कर्मचारी संतोष चतुर्वेदी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि संतोष चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं।

बलिराम यादव ने कोतवाली खलीलाबाद में दी गई तहरीर में कहा है कि संतोष चतुर्वेदी वर्ष 2020-21 में उनके बालू ठेके पर मैनेजर और कैशियर के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन पर बालू और नकदी से जुड़ी अनियमितताओं में लिप्त होने का आरोप लगा, जिसके संबंध में प्रशासनिक कार्रवाई के लिए आवेदन भी किया गया था।

यही विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुँच गया है। बलिराम यादव का आरोप है कि संतोष चतुर्वेदी रंजिश वश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ निराधार व झूठी जानकारियाँ फैला रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।

इस पूरे मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही इस प्रकरण में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि FIR दर्ज करआवश्यक कार्रवाई की जा रही है।