एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सहीर खान ने भी किया वृक्षारोपण

सहारनपुर: 9 जुलाई दिन बुधवार को जन जन में जागरूकता लाने व भावी पीढ़ी का भविष्य रोपने के लिए एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। “जब हमें संरक्षण देने वाली माँ किसी संकट में हो तो उसके पुत्र और पुत्रियों का ये कर्तव्य हो जाता है कि उसकी रक्षा करे।” इसी कथन को चरितार्थ करते हुए और इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए सहारनपुर में बतौर फार्मासिस्ट पद पर तैनात समीर खान का 3 वर्षीय पुत्र सहीर ने वृक्षारोपण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तथा यह संदेश भी देने की कोशिश किया कि अब बैठने का वक्त नहीं है। उठो, जागो, और अपने शक्ति को पहचानों आगे आकर इस धरा को बचा लो। आज के समय में प्रकृति तमाम दुश्वारियों और संकटो से जूझ रही है। गर्मी दिन पर दिन बढ़ रही है। हवाएं प्रदूषित होती चली जा रही है, पानी का जलस्तर घटता चला जा रहा है। अगर अब नहीं जागे तो आने वाले समय में हमें इसके भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। “एक पेड़ मां के नाम 2.0” सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम ही नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने का समय है। और एक पेड़ से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की मांग है। जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनका भविष्य दिया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 37 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।