गुरु पूर्णिमा पर विनोद कुमार उपाध्याय का संदेश हर किसी के जीवन में गुरु का होना अनिवार्य

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि “हर व्यक्ति के जीवन में एक गुरु का होना अनिवार्य है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पथ-प्रदर्शक होते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन को सही दिशा भी प्रदान करते हैं।” उनके मार्गदर्शन में बस्ती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा को समर्पित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। श्री उपाध्याय ने कहा कि, “गुरु पूजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह एक भावना है आभार, श्रद्धा और प्रेरणा की। यदि समाज गुरु की महत्ता को सही रूप में समझे और उसे अपने जीवन में अपनाए, तो अनेक समस्याओं का समाधान स्वतः संभव हो सकता है।” इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और युवाओं की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय का यह प्रयास न केवल गुरु परंपरा को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन सकता है।