भेड़वा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ  शुभारंभ, बच्चों ने आजमाया जोर 

कुदरहा। विकास खण्ड बहादुरपुर के भेड़वा गांव स्थित यशोदा एजुकेशनल एकेडमी में शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता 19 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर दौड़ के साथ-साथ कबड्डी और खो-खो जैसी रोमांचक खेल स्पर्धाएं शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ब्रह्मदेव यादव उर्फ देवा रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर दौड़ की शुरुआत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को भी विकसित करते हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच मिलता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार दुबे सहित राज किशोर दुबे, प्रभाकर, अनुज शुक्ल, उमाकांत ओझा समेत शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी खेलों के क्रमवार कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि समापन दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उद्घाटन के उपरांत दौड़ एवं टीम खेलों का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।