बस्ती, 31 जुलाई। प्रगतिशील लेखक संघ की जनपद इकाई का गठन किया गया है। प्रेस क्लब सभागार मे हुई प्रदेश कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक डा. रघुवंश मणि की देखरेख में गठित नई कार्यकारिणी में डा. विनोद कुमार उपाध्याय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ को महासचिव, दीपक सिंह प्रेमी को कोषाध्यक्ष तथा जगदम्बा प्रसाद भावुक को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा सतेन्द्रनाथ मतवाला, भद्रवसेन सिंह बन्धु, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. वीके वर्मा, वीके मिश्र, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, डा. पारस वैद्य, अनुरोध श्रीवास्तव, सुशील सिंह पथिक, डा. पंकज सोनी, हरीश दरवेश, विनय कुमार श्रीवास्तव, अनवार हुसेन पारसा, विजय प्रकाश सागार गोरखपुरी, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, डा. राजेन्द्र सिंह राही, हरिकेश प्रजापति, श्लेष अलंकार, दुर्गेश नंनद माणिक, अफजल हुसेन अफजल आदि को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। प्रगतिशील लेखक संघ की नई कार्यकारिणी गठित होने पर जनपद के साहित्यकारों ने पदाधिकारियों को बधाइयां व शुभकामनायें दिया और और अपेक्षा व्यक्त की है इससे जनपद की साहित्यिक गतिविधियां तेज और समृद्धहोगी