बृहद पौध रोपण कार्यक्रम में स्काउट गाइड टीम की रही सहभागिता

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य )  शासन के निर्देश पर आयोजित बृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क निकट अमहट के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, वन विभाग व जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती की स्काउट गाइड टीम की सक्रिय सहभागिता रही, जिला सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री दानिश अंसारी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बस्ती डॉ शिरीन के संयोजन में वन विभाग का सराहनीय योगदान रहा, इसके साथ साथ स्काउट से लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय ट्रेंनिग काउन्सलर स्काउट आदर्श मिश्रा, विजय कश्यप, प्रमोद, ट्रेंनिग काउन्सलर गाइड नंदिनी, मुस्कान, खुशबू , आयुष शुक्ला, के साथ-साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की प्रधानाचार्य अपर्णा भारद्वाज के निर्देश पर विद्यालय की गाइड की भी बृहद पौध रोपण कार्यक्रम में सहभागिता रही।