समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूम-धाम से मनाया

अयोध्या – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद का जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके लंबी आयु की प्रार्थना की। पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने अपने कार्यों से न सिर्फ जनता का विश्वास जीता है बल्कि कार्यकर्ताओं को भी उन पर भरपूर विश्वास है ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के प्रयास से आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराए गी । श्री यादव ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद जैसे नेताओं के चलते ही समाजवादी पार्टी ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है ।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद की छवि निर्णायक साबित होगी।पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस प्रेम के साथ उनका जन्मदिन मनाया है उसे भी कभी भूल नहीं सकते ।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे पार्टी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक कर कार्यकर्ताओं को लोकसभा सीट का तोहफा देंगे।

पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर अपने अजीज नेता पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम नेताओं ने माल्यार्पण करके पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद की लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल ओपी पासवान चौधरी बलराम यादव राकेश यादव मो हलीम पप्पू अंसार अहमद बब्बन अखिलेश पांडे अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव देशराज यादव रोहित यादव शमशेर यादव शिवांशु तिवारी अंगद यादव नागेश्वर कोरी विशाल यादव राकेश चौरसिया सूर्यभान यादव धर्मेंद्र यादव शाहबाज लकी सेंटी तिवारी सुनील रावत संजय चौधरी सत्या कोरी राम कुमार पासवान वीरेंद्र गौतम बृजलाल पासी आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *