मुंशी प्रेमचंद एवं वरिष्ठ साहित्यकार रवीन्द्र वर्मा के जन्मोत्सव पर दो पत्रिका नवोदय निर्झरिणी और आविर्भावांजलि का विमोचन सम्पन्न

नवोदय साहित्यिक मंच के तत्वावधान में आज दिनांक 31/07/2023 को तीन प्रमुख साहित्यिक कार्यक्रम संपन्न हुए:-

१. आदरणीय डॉ० रवीन्द्र वर्मा जी के जन्मोत्सव पर उन्हीं की 21 रचनाओं को संकलित कर आविर्भांवांजलि ई पत्रिका बनाकर उन्हें ही भेंट करने के लिए फेसबुक लाइव पर प्रसिद्ध कवि आदरणीय डाक्टर जे. एन. भारती बैरागी जी ने विमोचन किया।

2– नवोदय निर्झरिणी मासिक ई पत्रिका माह जून अंक-11का विमोचन सुप्रसिद्ध गीतकार साहित्यकार आदरणीय डॉ० रवीन्द्र वर्मा जी ने फेसबुक लाइव के माध्यम किया।

3- मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन पर गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि जे. एन. भारती बैरागी जी ने किया और सरस्वती वंदना पाठ एवं संदर्भित संदेश मंच के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ० ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आ० कृष्ण कान्त मिश्र जी ने किया। आदरणीय लवकुश तिवारी सतना मध्यप्रदेश इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। और आदरणीय रवीन्द्र वर्मा जी ने मुख्य अतिथि का प्रभार वहन किया। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय उन्नाव का छात्र सुयश बैस भी कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित रहा।

मंच के तमाम सदस्यों और सभी पदाधिकारियों ने आदरणीय रवीन्द्र वर्मा जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रतिवेदक —

नवोदय साहित्यिक मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *