भाकियू की बैठक में छाया रहा यूरिया और डीएपी खाद के कालाबाजारी का मुद्दा

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

बैठक में यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी, खाद के साथ अन्य उत्पादों को जबरिया बेचे जाने का मुद्दा छाया रहा। पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इसे तत्काल वापस ले।

भाकियू प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने रूधौली और वाल्टरगंज चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का मुद्दा उठाया। कहा कि भुगतान न हुआ तो किसान आन्दोलन को बाध्य होंगे।

मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान नेे सरकार पर किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली के निजीकरण से खेती की लागत बढ़ेगी। गन्ना मूल्य में वृद्धि न होने और चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया होने का मुद्दा भी उठाया गया। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में पूर्वान्चल सचिव शोभाराम ठाकुर, जर्नादन मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष जयराम वर्मा और मंडल महासचिव हृदयराम वर्मा, डा. आर.पी. चौधरी, बस्ती जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष राम सागर, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष प्रदीप के साथ ही रामचन्दर सिंह, राजेन्द्र कुमार, रमेश चौधरी,जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।