महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज गोसाईगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) द्वारा बनाए जा रहे मार्गों, नगर पंचायत गोसाईगंज कार्यालय और प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय के सभी पटलों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के साथ प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधे रोपे। बाद में, जिलाधिकारी फुंडे ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के तहत गोसाईगंज में लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उन्हें पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।