अम्बेडकर नगर। डॉक्टर दिवस पर मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान कक्ष 2 में आयोजित किए गए समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न एक बजे प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव उप प्रधानाचार्य डा. उमेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया , साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित पटेल, चीफ प्रॉक्टर डा. प्रमोद यादव व प्रोफेसर मेडिसिन डा.मुकेश राना भी रहे। इनके अतिरिक्त प्रधानाचार्य नर्सिंग, फैकल्टी मेंबर, नर्सिंग स्टाफ एवम छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। सरस्वती वंदना के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफ़ेसर मेडिसिन डा. मुकेश राना ने बताया की हमे अपने मरीजों के इलाज के समय यह भी समझना चाहिए की अगर हम उनकी जगह होते तो हमारी क्या अपेक्षा होती जिसे इंपैथी कहते है, के अनुसार हम उनके और बेहतर इलाज दे सकते हैं। उप प्रधानाचार्य डा उमेश वर्मा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हमे निजी जीवन और चिकित्सीय जीवन के बीच सामंजस्य कैसे बैठाए के बारे में बताया। समरोह को आगे बढ़ाते हुए मानसिक रोग विभाग की सहायक आचार्य डा पारुल यादव ने बताया की मरीजों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए हम डाक्टर अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहे इसी के क्रम डा राजेश यादव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग ने बताया की इस बदलते परिवेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चिकित्सा शिक्षा में क्या योगदान है और कैसे हम अपने मरीजों को और बेहतर दे सकते है। समरोह को आगे बढ़ाते हुए डा अमित पटेल सी एम एस एवम विभागाध्यक्ष नेत्र रोग ने बताया की एक डॉक्टर जब खुद मरीज बनता है तो उसे अपने इस सिस्टम क्या कमियां दिखाई देती है और कैसे वह स्वयं अपने ऊपर के अनुभव से अपने मरीजों को लाभान्वित करता है बताया जिसके क्रम उन्होंने अपनी स्वयं की आंखो में लगी चोट का जिक्र किया। कार्यक्रम को और आगे ले जाते हुए प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव जी ने सबको एथिकल प्रैक्टिस करने अपने मारिजो से जुड़ने और उनका दर्द कैसे समझा जाए की उनको सही इलाज मिल सके , साथ ही उन्होने यह भी बताया की एक चिकित्सा शिक्षक के नाते अगर हम अपने छात्रों को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करे। कार्यक्रम के अंत में डा मुकेश राना प्रोफ़ेसर मेडिसिन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वार निर्देशित कर्मयोगी एप पर सर्वाधिक कोर्स करते हुए इस चिकित्सा महाविद्यालय को प्रथम स्थान दिलाने हेतू प्रधानाचार्य जी के द्वारा सम्मानित किया गया एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रोफ़ेसर डा प्रमोद यादव विभागाध्यक्ष नाक कान गला विभाग को विभाग के मरीजों की संख्या ओपीडी एवम् भर्ती मरीज तथा प्रथम विभाग जिसमे पीजी की पढ़ाई शुरू हुई के आधार पर प्रधानाचार्य जी के द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डा मुकुल सक्सेना विभागाध्यक्ष टी बी चेस्ट रोग को अपने चिकित्सीय दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ अपने एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल के लिए प्रधानाचार्य जी ने सम्मानित एवम् प्रशस्ति पत्र दिया। इसी क्रम में डा विवेक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी एवम सहायक आचार्य अस्थि रोग विभाग को भी उनके कम्युनिकेशन स्किल्स और मीडिया मैनेजमेंट के लिए प्रधानाचार्य जी के द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा पूनम प्रोफ़ेसर पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया गया, एवम इसके अयोजन में डा पंकज विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग, डा शैलजा सहायक आचार्य पैथोलॉजी विभाग व डा.निहारिका सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी का योगदान अनुकरणीय रहा। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन डा. मनोज गुप्ता विभागाध्यक्ष ब्लड बैंक के द्वारा किया गया जिसमे कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों एवम् पंख संस्था के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही डा वीरेंद्र यादव विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग के सहयोग से कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।