आगामी त्योहारों, श्रावण मास, कांवड यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं व ताजियदारों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मी कांत मिश्रा व थानाध्यक्ष अहिरौली द्वारा थाना अहिरौली परिसर में तथा थानाध्यक्ष महरूआ द्वारा थाना महरुआ परिसर में प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर द्वारा थाना सम्मनपुर परिसर में आगामी त्योहारों, श्रावण मास, कांवड यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं व ताजियदारों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मानाने की अपील कर आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया।