वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार गुप्ता का आकस्मिक निधन

न्यायालय के लोगों ने आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा श्रद्धांजलि दी गई

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज दिनांक 24.06.2025 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम में कार्यरत् वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार गुप्ता जी के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर जनपद न्यायालय बस्ती के समस्त सम्मानित कर्मचारीगण एवं बार एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री जी द्वारा जनपद न्यायालय बस्ती के प्रशासनिक कार्यालय भवन के सम्मुख एकत्रित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में प्रमुख रूप से दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, सिविल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं महामंत्री मारूत कुमार शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी एल0एन0 सिंह, नाज़िर अमित श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता दिलीप सिंह, अखिलेश गौतम, धमेन्द्र सैनी, अंकित कुमार, निखिल कुमार, शिवम तिवारी, सुरेश वर्मा, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।