अयोध्या धाम में आखरी बड़े मंगलवार पर राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में भव्य भंडारा, गणमान्य लोगों ने बढ़ाई शोभा

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम में ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर राजकीय श्री राम चिकित्सालय, अयोध्या परिसर में चिकित्सालय परिवार की ओर से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों और संत-महंतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भंडारे की शोभा बढ़ाई और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का मुख्य आयोजन चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. विनोद कुमार वर्मा की देखरेख में हुआ, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी वाई.पी. सिंह ने कर्ता-धर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भंडारे का उद्घाटन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव माननीय चंपत राय जी ने किया। इस अवसर पर राजकुमार दास जी, महंत गिरीश दास जी, जगतगुरु दिनेश आचार्य जी, जगद्गुरु परमहंस आचार्य जी, सुग्रीव किला के महाराज जी, नाका हनुमानगढ़ी के महाराज जी, कृपालु महाराज जी, सुग्रीव किला के महाराज अश्वनी जी जैसे कई पूज्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।
धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए, बाबरी मस्जिद के पूर्व पैरोकार रहे इकबाल अंसारी जी और बबलू खान जी ने भी इस भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। इन सभी अतिथियों ने भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया और चिकित्सालय परिवार के इस पुण्य कार्य की सराहना की। डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि यह भंडारा भगवान श्री राम की कृपा और जनसेवा की भावना से आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। प्रशासनिक अधिकारी वाई.पी. सिंह ने बताया कि भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा और व्यवस्था बनाने में सक्रिय योगदान दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत था, बल्कि इसने सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी संदेश दिया, जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ शामिल हुए।