Basti ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) जनपद बस्ती के सुप्रसिद्ध विद्यालय सुपर किड्ज प्री स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल शिवनगर तुरकहिया बस्ती में आज सुपरकिड्स समर कैंप 4.0 का शुभारंभ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गौसेवाआयोग के उपाध्यक्ष एवम सुपरकिड्ज प्री स्कूल और स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के संरक्षक महेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन के साथ समर कैंप का शुभारंभ किया ।
शुभारंभ के अवसर प्रतिभागी बच्चों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए । महेश शुक्ला जी ने कहा कि आधुनिक परिवेश में एकाकी परिवारवाद तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में उलझे बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश में समर कैंप महत्वपूर्ण हो जाता है, जहां बच्चे विभिन्न कलाओं, विधाओं को सीखते हुए छुट्टियों का सदुपयोग कर पाते हैं ।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्वेता सिंह ने मुख्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री जी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया और समर कैंप के आयोजन के उद्देश्य बारे में विस्तार से बताया ।श्वेता सिंह ने यह भी बताया कि प्रतिदिन सभी प्रतिभागी बच्चों को योग्य प्रशिक्षिकों के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा । कैम्प में प्रतिदिन योगा एवं प्राणायाम श्री वशिष्ठ गोयल एवं शुभी श्रीवास्तवा , डांस कोरियोग्राफर अश्वनी राज एवम शिवानी वरुण द्वारा जुम्ब्बा,नृत्य कला, विनीत सर द्वारा सेल्फ डिफेंस,मार्शल आर्ट , अंजू एवम श्रुति मैम द्वारा आर्ट एंड क्रॉफ्ट , स्पोर्ट्स श्री वशिष्ठ गोयल सर द्वारा प्रशिक्षण, सुप्रिया वरुण द्वारा संगीत कला की शिक्षा दी जाएगी । समर कैंप कोऑर्डिनेटर शुभी श्रीवास्तवा द्वारा ये बता गया कि समर कैंप में विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं मनोरंजक गतिविधियां कराई जाएंगी। समरकैंप का ग्रैंड फिनाले दिनांक 15 जून 2025 को होगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आज शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट श्री वशिष्ठ गोयल जी ,इमरान भाई ,संतोष सिंह,सहित तमाम अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।