डीएम की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में समिति के समक्ष भूमि संरक्षण अधिकारी सी०पी० सिंह द्वारा वर्ष 2022-23 मे खेत तालाब योजना, पंडित दीनदयाल किसान समृद्धि योजना एवं एन०एम०एस०ए० योजना (आर०ए०डी०) योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों को पी०पी०टी० के माध्यम से दिखाया गया। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति प्रकट की गयी। वर्ष 2023-24 में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा विभिन्न ब्लाको में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एन०एम०एस०ए० योजना (आर०ए०डी०) योजना, मनरेगा कन्वर्जेस एवं पं०दी०द उ० किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल अठ्ठारह परियोजनाओं के प्रस्तावित कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। जिसके अन्तर्गत कुल 2399.00 हे० भूमि को जो विभिन्न समस्याओं से कटाव ग्रस्त है को उपचारित कर अधिक से अधिक उपजाऊ बनाया जायेगा. जिसमे मुख्य रूप से फील्ड बन्ड, कन्टूर बन्ड, एल०एल०, मार्जिनल बन्ड खेत तालाब, पशु पालन, वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों के मद मे 4.50 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित है। बैठक में जिलाधिकारी अनुमति से समिति के द्वारा उक्त कार्याे को कराये जाने हेतु अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी०सी० विश्वकर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० देवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रणविजय सिंह, अधि0अभि0 विद्युत रणधीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड विजय कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक, कुँवर सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र राय, बेचन, दिनेश मौर्या सहित प्रगतिशील किसान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *