डीएम की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायती संदर्भो से सम्बंधित विशेष समाधान दिवस/जनता दर्शन का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

– डीएम के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरें एवं चौथे शुक्रवार को शिकायती संदर्भो के निस्तारण हेतु आयोजित किया नंजाता है विशेष जनता दर्शन

संत कबीर नगर-   जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त लम्बित शिकायती संदर्भो के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में 28 शिकायती संदर्भो से सम्बंधित पक्षकार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने तहसीलवार एक-एक प्रकरणों की सुनवाई करते हुए मामलों से सम्बंधित सक्षम अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियो/लेखपाल को मौके पर बुला कर दोनो पक्षों की बात को सुनते हुए तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न मामलों में जिलाधिकारी ने प्रकरण से सम्बंधित शिकायतकर्ता की सुनवाई के उपरान्त सम्बंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/लेखपाल की उपस्थित में नियमानुसार निस्तारण के परिणाम का फीड बैक एवं संतुष्टि भी शिकायतकर्ताओं से पूछा।

शिकायती संदर्भो से सम्बंधित आज आयोजित निस्तारण बैठक में पेंशन, आवास, जमीन की पैमाइश, खाद्य गड्ढा की जमीन पर जबरन कब्जा, कृषि कार्य में हस्ताक्षेप करने, पुस्तैनी जमीन को हड़पने, प्रबर्तन दल द्वारा जांच, जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को खुलवाने के संबंध में, ग्राम प्रधान के विरूद्ध जांच कराने के संबंध में, विकास कार्यो की अनियमितता की जांच, गलत वरासत करने के संबंध में, सूची में फर्जी तरीके से नाम अंकित करने कें संबंध में, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अवैध कब्जा, अन्त्योदय राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, रास्ता अवरूद्ध करने का मामला, गृह निर्माण कार्य में हस्तक्षेप आदि से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थित में करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। कुछ प्रकरणों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों को कागजात के साथ बुलाकर प्रकरण की प्रकृति को समझते हुए दोनो पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कराया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्रे पाण्डेय, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, ईडीएम राकेश कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *