बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण

————–
बस्ती 28 जुलाई 2023 ., माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती श्री कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार अपर जिला जज श्रीमती मीनू शर्मा, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिविल जज(सी०डी०) /त्वरित न्यायालय श्री आलोक वर्मा द्वारा वृद्धाश्रम एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। अधीक्षिका को यथा शीघ्र वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा शिविर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाल सम्प्रेक्षण, पचपेड़िया मार्ग बस्ती में निरीक्षण के दौरान उक्त समिति द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर बालकों के गायन, खेल-कूद, आदि का प्रदर्शन किए जाने पर बल दिया गया। बालकों को यह बताया गया कि यदि उनकी पैरवी करने के लिए कोई अधिवक्ता न हो अथवा जमानत होने के उपरान्त भी यदि गरीबी के कारण जमानतदार प्रस्तुत कर पाने में असमर्थ हो तो ऐसे बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम से सुयोग्य अधिवक्ता उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। समिति द्वारा बहुत ही कम स्थान में, मानक के विपरीत 124 बालकों को संवासित किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया एवं इस सम्बन्ध में अधीक्षक को जिलाधिकारी महोदया से सम्नवय स्थापित करके उचित स्थान पर संस्था को स्थानान्तरित किए जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *