उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के कई अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले एवं नई तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रान्तीय पुलिस सेवा के कई अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले और नई तैनाती की घोषणा की है। अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर विभिन्न जिलों और विभागों में तैनात किया गया है, जिससे पुलिस विभाग के बेहतर प्रबंधन और जनहित में सुधार हो सके।अखिलेश भदौरिया को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा,  राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा तथा श्री प्रभात कुमार को पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात किया गया है।  गोपीनाथ सोनी को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, डॉ. अरविंद कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी और श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद सम्भल में स्थानांतरित किया गया है।ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ,  रंजन सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, डॉ. राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ तथा श्री राम अर्ज को इसी पद पर अयोध्या तैनात किया गया है। सुबोध कुमार जायसवाल को उपसेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर,  दुर्गेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर,  शैलेन्द्र लाल को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ और  अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। रितेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी, श्री निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर और  राहुल श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।यह स्थानांतरण पुलिस विभाग के बेहतर संचालन, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखकर किए गए हैं।