लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे के. विक्रम राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से भेंट कर अपनी और पार्टी की ओर से गहरी संवेदना प्रकट की।अखिलेश यादव ने स्व. विक्रम राव के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी पत्नी सुधा राव, पुत्र विश्वदेव राव समेत अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।शोक संदेश में अखिलेश यादव ने कहा कि के. विक्रम राव समाजवादी आंदोलन के सजग प्रहरी थे। वे नेताजी मुलायम सिंह यादव का अत्यंत सम्मान करते थे और लोकतंत्र की रक्षा के संघर्ष में उन्होंने जेल की यातनाएं भी झेली थीं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।इस अवसर पर विश्वदेव राव ने अखिलेश यादव को के. विक्रम राव द्वारा लिखित पुस्तक ‘मारेंगे नहीं पर मानेंगे नहीं’ भेंट की। यह प्रसिद्ध नारा डॉ. राममनोहर लोहिया द्वारा सत्याग्रहियों के लिए दिया गया था, जिसे विक्रम राव आजीवन आत्मसात किए रहे।