बस्ती: नगर थानाक्षेत्र के कुआनो नदी स्थित मोहटा घाट पर गुरुवार की सुबह माेबाइल पर बात कर रही किशोरी ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। काफी तलाश के बाद पहले दिन पता नहीं लगा। घटना के दूसरे दिन सुबह करीब आठ बजे नदी में उतराता शव पुलिस ने बरामद किया। सूचना लगते ही एसओ नगर देवेन्द्र सिंह मौके पर गाेताखोरों के साथ पहुंच कर किशोरी का शव नदी से बाहर निकलवाया। एसओ ने बताया कि किशोरी की पहचान कर ली गई है। वह क्षेत्र के ककराई गांव के रहने वाले हीरालाल की बेटी 16 वर्षीय रोशनी थी। स्वजन ने बताया कि घर वालों पर किसी बात से गुस्सा हाेकर निकल गई थी। मोहटा घाट पर जाकर कुआनो में छलांग लगी दी थी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।