खुशी ढाबा के पास 6 शातिर चोर गिरफ्तार, नेपाल तक फैला है गिरोह का नेटवर्क

एसओजी व कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, लाखों की चोरी का हुआ खुलासा

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर, जनपद में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खुशी ढाबा के पास से एक सक्रिय चोरी गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों के जेवरात, नगदी, अवैध असलहे, वाहनों समेत चोरी के कई सामान बरामद किए हैं।

 

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसओजी प्रभारी सर्वेश राय व कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई।

 

मामले की पृष्ठभूमि

 

30 अप्रैल को वादी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा अपने घर से लाखों की चोरी की रिपोर्ट कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान यह मामला एक संगठित गिरोह से जुड़ा पाया गया। गिरोह का सरगना गौतम उर्फ संदीप है, जो अपने साथियों के साथ पूर्व में गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज व नेपाल तक आपराधिक घटनाएं अंजाम दे चुका है।

 

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान मकानों की रेकी कर रात में चोरी करते थे। चोरी का माल सतीश वर्मा के माध्यम से बेचते थे, जो पूर्व में भी धोखाधड़ी में जेल जा चुका है। आरोपी नेपाल के बुटवल स्थित कैसिनो में चोरी की रकम उड़ा चुके हैं। इनके पास से बरामद एक नेक्सान कार से यह गिरोह हाइवे पर घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देता था।

 

बरामदगी में शामिल

 

पीली धातु के जेवरात 36.3 ग्राम (कीमत 3.6 लाख)

सफेद धातु के जेवर व सिक्के 460.4 ग्राम (कीमत 65 हजार)

नगद रुपये 10,080

नेक्सान कार, मोटरसाइकिल

दो तमंचा व कारतूस

आला नकब, मोबाइल, पर्स व दस्तावेज

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त

 

राधारमन पुरी (महराजगंज)

अतुल पाण्डेय (महराजगंज)

रंजित चौहान (महराजगंज)

गौतम उर्फ संदीप (महराजगंज)

राहुल पाण्डेय (महराजगंज)

सतीश वर्मा (कुशीनगर)

 

पुराना आपराधिक इतिहास भी उजागर

 

मुख्य आरोपी गौतम उर्फ संदीप व राहुल पाण्डेय सहित अन्य पर पहले से चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अंतरजनपदीय के साथ-साथ नेपाल तक अपनी पहुंच रखता था।

 

पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम

 

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।