बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती में आज छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं गौ संरक्षण संवर्धन एवं गौ उत्पाद आधारित कृषि विषयक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन तंत्र के प्रबंधक एवं अध्यक्ष तथा सदस्य गण की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री मा महेश शुक्ला मुख्य अतिथि तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती जगदीश शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महेश शुक्ला ने विद्यार्थियों को विनम्रता तथा माता-पिता के सम्मान का पाठ पढ़ाया साथ ही साथ उन्होंने कहा विनम्रता और संस्कार शिक्षा प्राप्ति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं,उन्होंने यह भी कहा कि जैसे मां अपने बच्चों का पालन पोषण करती है वैसे गौ माता अपने दूध से मानव जाति का पालन पोषण करती है गोबर तथा गोमूत्र से वनस्पतियों का पोषण करती है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह द्वारा सनातन काल से गौ माता के वरदानों का वर्णन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कालेज बस्ती के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय जी ने इस अवसर पर वर्ष के दसवीं तथा 12वीं कक्षा के विभिन्न वर्गों के प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय कुमार उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य मनोज सिंह,एन सी सी ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य गण,श्री कृष्णा पांडे इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य श्री योगेश शुक्ला,बेगमखैर इंटर कॉलेज की प्रबंध आलम चौधरी, प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की प्रधानाचार्या अपर्णा भारद्वाज, पांडे गर्ल्स इंटरकॉलेज की प्रधानाचार्य सुरभि सिंह, शिवहर्ष किसान पी जी कॉलेज के प्रोफेसर राजेश सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थितरहे।