बस्ती – नेपाल की पानी से कई नदियों के जल स्तर मे निरन्तर वृद्वि हो रही है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है बस्ती मे सरयू नदी खतरे के बिन्दु से 22 सेमी नीचे है।
केन्द्रीय जल आयोग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि बैराजो से पानी छोड़ने के कारण सरयू नदी का जल स्तर निरन्तर बढ़ रहा है। दुबौलिया क्षेत्र के कटरिया गांव के सामने ठोकर नम्बर एक पर नदी कटान कर रही है कटान को रोकने के लिए बाढ़ खढ़ विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सरयू नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 92.510 सेमी पर बह रही है। नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु से 22 सेमी नीचे है। नदी का जल स्तर बढ़ने से दुबौलिया क्षेत्र के दर्जनों गांवो का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट सकता है, नदी व तटबन्धु के बीच बसे सुविका बाबू,टेढ़वा,पूरेमोतीपुरम के पुरवे अखनपुर,भुवरिया,आदि गांवो का आवागमन ठप हो जायेगा।
नेपाल मे रूक-रूक कर हो रही बारिस से सिद्वार्थनगर जनपद के राप्ती,कूड़ा,बानगंगा और घोघी का जल स्तर बढ़ गया है। राप्ती नदी एक फिर उफनाने लगी है इसका असर बस्ती और गोरखपुर मण्डल मे भी नजर आ रहा है।