महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । जानकी घाट स्थित सीता वल्लभ कुंज, खड़े हनुमान मंदिर के संस्थापक महंत त्रिवेणी दास महाराज की 25वीं पुण्यतिथि पर संत, महंतों ने नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस पुण्य अवसर पर संत, महंतों के वृहद भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें वर्तमान उत्तराधिकारी महंत छवि राम दास महाराज द्वारा सभी समागत संत महंतों अतिथियों को दक्षिणा भेंट कर वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मणि राम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास महाराज, डॉ. रामानन्द दास महाराज, मंगल भवन पीठाधीश्वर अर्जुन दास महाराज, कृपालु राम भूषण देवाचार्य महाराज, राम वल्लभ कुंज के यशस्वी अधिकारी श्री राजकुमार दास महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री राम कुमार दास सिद्ध पीठ नाका हनुमान गढ़ी के यशस्वी महंत राम दास जी महाराज, महंत कल्याण दास जी महाराज, राजेश दास पहलवान, परमहंस दास अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत मनीष दास उर्फ भुल्लू दास महाराज, महंत जय राम दास महाराज, महंत प्रशांत दास महाराज, नरेंद्र दास महाराज हनुमान गढ़ी, महंत मनीष दास महाराज पत्थर मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी दुर्गेश दास, आदर्श दास बड़े हनुमान, आशीष पाठक व्यवस्थापक बड़े हनुमान, रामायणी स्वामी जनमेजय शरण महाराज महेश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में संत महंत भक्त और आदि लोग शामिल हुए। इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।