सात वर्षीय बच्ची से दुर्व्यवहार का आरोपी गिरफ्तार

 

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बालिका के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद जैद (31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पजावा कॉलोनी, थाना नाका क्षेत्र में किराए पर रहकर पेंटिंग का कार्य करता है।थाना कृष्णानगर में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 3 मई को पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ अनुचित हरकत की और किसी को बताने पर धमकी दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया।जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान की  और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले का निवासी है और लखनऊ में मजदूरी कर रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह द्वारिकापुरी कॉलोनी, विजयनगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पेंटिंग का कार्य कर रहा था।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 65(2), 75(2), 351(3) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 5/6 के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।कृष्णानगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बाल संरक्षण को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।