बस्ती जनपद के मालवीय रोड स्थित सुभाष चौक के पास नवयुग मेडिकल सेंटर पर आयुष्मान कार्ड धारकों के बेहतर इलाज के लिए विशेष प्रबंध किया गया है इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड धारकों के बेहतर इलाज का सारा प्रबंध किया गया है उन्होंने बताया कि योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज लाभार्थी तक करवा सकता है आगे कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट पद पर एमबीबीएस एमडी डॉ दिव्यजात कुमार की तैनाती की गई है जिसके तहत अब मरीजों को सीटी स्कैन 4D अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नवयुग मेडिकल सेंटर पर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशि श्रीवास्तव, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अभिजात कुमार डॉक्टर प्रदीप कुमार अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं।