Basti
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द द्वारा संचालित किया जा रहा है , प्रत्येक ग्राम पंचायत से नमूने लिए जाएंगे एवं मिट्टी की जांच करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिसमें यह अंकित रहेगा की खेत में किस पोषक तत्व की कमी है उसी हिसाब से खेतों में उर्वरक का प्रयोग किया जाएगा । जानकारी का अभाव रहने पर किसान भाई अनावश्यक उर्वरक का प्रयोग करते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरा कम होने लगती है और धीरे-धीरे जमीन बंजर हो जाती है। उप कृषि निदेशक श्री अशोक कुमार गौतम ने बताया कि जनपद बस्ती का लक्ष्य 28000 मृदा नमूनों का है, जिनको खरीफ और रवि सीजन में लेना है लक्ष्य का 70% खरीफ सीजन में और अवशेष रबी सीजन में लेना है 5 मई 2025 को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जनपद में मृदा नमूना लेने का विशेष अभियान चलाया जाएगा किसान भाइयों से अनुरोध है की अपने-अपने खेतों का मिट्टी की जांच करा ले एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर ले तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए गए रिपोर्ट के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करें , जिन पोषक तत्वों की जरूरत हो उसी का प्रयोग करें। इससे खेती की लागत में कमी आएगी और खेत की मिट्टी उपजाऊ बनी रहेगी।