डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया गरीबों के हक में उठाया गया कदम
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सोमवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने वक्फ संशोधन बिल की विस्तृत जानकारी देते हुए इसे गरीबों और जरूरतमंदों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि वक्फ कानून अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ था, जिसे कुछ पूंजीपतियों ने अपने फायदे के लिए हथिया लिया था। मुसलमान समाज के जो लोग अपने गरीब भाइयों के भविष्य के लिए अपनी संपत्ति दान करते थे, उनकी संपत्तियां कुछ गिने-चुने लोग वक्फ बोर्ड की आड़ में कब्जा कर लेते थे। हमारी सरकार ने इस अन्याय को समाप्त करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया है, ताकि गरीबों का हक सिर्फ गरीबों तक पहुंचे।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं। सरकार का मकसद वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करना है, न कि किसी का अधिकार छीनना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह ने की। इस अवसर पर संतकबीरनगर जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित रहे और वक्फ सुधार कानून का समर्थन किया। कार्यशाला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वक्फ संपत्तियों का संरक्षण और उनके सही लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करना समाज के वंचित वर्ग के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।