रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक/कृषि विभाग उ0प्र0 शासन डॉ देवेश चतुर्वेदी, अपर द्वारा कृषक श्री अनूप कुमार, ग्राम चकदही, विकास खण्ड खलीलाबाद के यहां फसलों की छुट्टा पशुओं एव जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु बनाए गए सोलर फेन्सिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संदीप कुमार उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि किसानों की मांग लंबे समय से हो रही है कि दलहनी, तिलहनी, सब्जी एवं अन्य फसलों की सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग पर राज्य स्तर से योजना लाई जाए एवम अनुदान दिया जाए ताकि इन फसलों का आच्छादन एवं फसल की उत्पादन में वृद्धि हो सके। राज्य स्तर पर सोलर फेंसिंग लाने की कार्य योजना पर विचार चल रहा है, जिसके दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव (कृषि) उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में सोलर फेंसिंग का लाभ ले रहे कृषक के खेत का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान कृषक श्री अनूप द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 3.2 हे0 क्षेत्रफल पर सोलर फेन्सिंग की स्थापना वर्ष 2020-21 में किया गया है, प्रक्षेत्र की परिधि 716 मी0 है, जिसके चारों ओर क्लच वायर की 07 पक्तियां है, जिसमें सोलर पैनल के माध्यम से बहुत हल्की क्षमता की विद्युत प्रवाहित होती है। सोलर फेंसिंग स्थापना हेतु फेसिंग उपकरण रू0 215080/-लागत खर्च हुई है इस प्रकार रू0 115790/- प्रति हैक्टेयर औसत लागत आयी थी। श्री अनूप द्वारा बताया गया की इस खेत में जायद व खरीफ में सब्जिया, खरबूजा, तरबूज की खेती करते है जबकि रबी में हाइब्रिड सरसों की खेती करते है। सोलर फेसिंग निर्बाध रूप से कार्य कर रही है और इसके द्वारा आवारा पशुओं, नीलगाय इत्यादि से फसल की पूर्ण रक्षा हो रही है एवं कोई भी पशु इससें हताहत नही हुआ है, पशु केवल बाड़ के संपर्क में आने से झटका लगने के कारण दूर चले जाते है और इस खेत की तरफ नही आते है। आस-पास के क्षेत्र में यह सोलर फेसिंग कृषको के मध्य लोकप्रिय है एवं उनके द्वारा अनुदान पर सालर फेसिंग की मांग की जा रही है।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल बस्ती अविनाश चंद तिवारी, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी शशांक, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित अन्य विभागीय जनपदीय अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।