फ्लू से आंखों को बचाना जरूरी- डॉक्टर निशांत

लखनऊ 27. जुलाई बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों का बढ़ने खतरा अधिक हो जाता है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गति प्रदान की जा रही है। अभी तक राजधानी में आंखों के फ्लू होने की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा यह बीमारी अन्य जिलों में फैलने की सूचना मिल रही है। जिसमें दिल्ली और गोरखपुर पर आंखो के फ्लू होने की पुष्टि की जा रही है।यह बातें बुधवार को राजधानी में आंखों के फ्लू होने के विषय पर हुई चर्चा के दौरान डिप्टी सीएमओ संचारी रोग विभाग डॉ.निशांत निर्वान ने कही।उन्होंने कहा कि आंख के फ्लू के प्रभाव से बचने के लिए आंखों और हाथो को साफ पानी से धोएं और बार बार आंखो को छूने से बचे जिससे इन्फेक्शन बढ़ने के चांसेस कम होंगे।इसके लिए किसी चिकित्सक से परामर्श के अनुसार ही आंखो के ड्रॉप को डाले और साथ ही गहरे रंग का चश्मा लगाए।जिससे रौशनी से दर्द (फोटोफोबिया )से बचा जा सके। आंख का इन्फेक्शन कम हो जाए अन्य लोगों में फैलने से बचाया जा सके। डॉ. निशांत निर्वान ने कहा कि यह आंखो का फ्लू ज्यादातर नमी वाले क्षेत्रों में फैलने के आसार अधिक होते है,जिससे आम जनता में इन्फेक्शन फैलने की ज्यादा उम्मीद रहती है।
———————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *