बस्ती। लक्ष्य प्राप्ति के लिए समयबद्ध कार्ययोजना आवश्यक होता है साथ ही साथ उस कार्ययोजना पर नियमित प्रयास करते रहने के फलस्वरूप एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त होता है यह विचार आनन्द सिंह रावत प्रादेशिक सचिव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया वह भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के सभागार में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक बैठक संबोधित कर रहे थे, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी, संयुक्त सचिव देवकी शोभित, कार्यवाहक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट/ सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मण्डल बस्ती नौशाद अली सिद्दीकी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड रविन्द्र कौर सोखी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, जनपद/मण्डल बस्ती से जिला सचिव लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह आदि लोगों ने अपनी बात रखी, जिला संगठन आयुक्त बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, सचिव सचिव रंजना रॉय गोरखपुर, सचिव कामाख्या पाठक श्रावस्ती, सचिव आशुतोष कुमार शाह देवरिया, जिला संगठन आयुक्त शशांक पांडेय गोरखपुर, जिला संगठन आयुक्त सिराजुल हक़ बलरामपुर, जिला संगठन आयुक्त नरसिंह कुमार सिंह देवरिया आदि लोग मौजूद रहे।