बस्ती। श्री सूर्य बक्श पाल इण्टर कालेज बनकटी की हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य उर्वशी दूबे ने इस सफलता का श्रेय छात्रों और गुरूजनों को दिया ।
जिनके अथक प्रयास से बेहतर परीक्षा परिणाम आया। प्रधानाचार्या ने बताया कि सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली बालिकाओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा।
उमेश श्रीवास्तव ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।
हाई स्कूल में आरती गौड़ 506 अंक , सुन्दरम 490 अंक, मान्सी 485 अंक , अस्मिता 482 अंक, तथा इंटरमीडिएट में मान्सी 403 अंक , दीपशज मिश्र 343, शैलेन्द्र 324, अनुष्का पाल 333 अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढाया।