लखनऊ उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी स्थिति में विद्युत व्यवधान का सामना नहीं करना चाहिए। यदि 70 प्रतिशत से अधिक लोड या 30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस किसी भी फीडर या ट्रांसफार्मर पर पाया गया, तो वहां तैनात संविदा कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा और नियमित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।शनिवार को लखनऊ स्थित शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 100 केवीए से ऊपर का कोई भी ट्रांसफार्मर गर्मी में नहीं फुंकना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो संबंधित डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी समेत जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।ऊर्जा मंत्री ने विभाग में व्याप्त लापरवाही, विद्युत चोरी और विजिलेंस की कमजोर कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे और गरीब उपभोक्ताओं को निशाना बनाने की बजाय बड़े विद्युत चोरों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां लाइन लॉस और विद्युत लोड ज्यादा है, वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए और जरूरत पड़ने पर कर्मियों को स्थानांतरित कर समायोजित किया जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं पर संबंधित एक्सियन, एसडीओ, जेई समेत अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्रांसफार्मर और विद्युत तारों की चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने पुलिस की मदद से चोरों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा।मंत्री ने कहा कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर किसी भी हालत में विद्युत कटौती न हो और पीक आवर में शटडाउन लेने से परहेज किया जाए। उन्होंने दलाली पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि विद्युत विभाग में किसी प्रकार की दलाली नहीं चलेगी। मऊ के कोपागंज में हो रही विद्युत चोरी पर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।बैठक में यूपीपीसीएल अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए 86 कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 100 केवीए से ऊपर के सभी ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज बॉक्स लगाए जा रहे हैं।बैठक में एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार, डीजी विजिलेंस समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी डिस्कॉम के एमडी और तकनीकी निदेशक वर्चुअली जुड़े।