Basti
बस्ती: वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे इनामी बदमाशों को पकडऩे का अभियान रेंज पुलिस ने तेज कर दिया है। डीआईजी के निर्देश पर हरकत में आई परिक्षेत्र की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब तक 25 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। अक्सर पाया जाता था कि फरार बदमाश ही पुन: आपराधिक वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। इसके मद्देनजर डीआईजी ने परिक्षेत्र पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि फरार इनामी बदमाश पुलिस की नजरों से ओझल नहीं होना चाहिए। धर पकड़ अभियान के दौरान शेष बचे इनामी बदमाश भागे-भागेे फिर रहे है।