ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन मौजूद लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। वहीं, घायल युवक को एक पत्रकार की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है, जो दुकान से काम कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।