बस्ती -आज दिनांक 19-04-2015 को प्रातः 10 बजे दिन में शिक्षक अभिभावक संघ की एक बैठक आहूत की गई । जिसमे सभी कक्षाओं के छात्राओं के अभिभावक विद्यालय में आये । जिसमे सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए शाहिना खातून उपाध्यक्ष पद के लिये प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून, उपमंत्री वसी अहमद खां, कोषाध्यक्षा अमित कुमार शुक्ल, सदस्य- रामनिवास करसौधन का चयन किया जाय ।
जिसका सभी अभिभावकों एवं सदस्यो ने समर्थन किया ।
बैठक को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका रीता देवी , अलका पाण्डेय , शाबाना अंजुम, खालिदा परवीन, नुसरत फातिमा , आरिफा खातून, इरम फातिमा सुप्रभा पाण्डेय रचना सिंह , प्रवीन बानी आदि का विशेष योगदान रहा।
इस दौरान प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने आये हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।