महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या ।सिद्ध पीठ श्री रंग महल के पूर्वाचार्य प्रातः स्मरणीय श्री बलराम दास जी महाराज की अठारहवीं पुण्य तिथि आज धूमधाम से मनाई गई। गौ, संत और परमार्थ सेवा को समर्पित रंग महल के पीठाधीश्वर स्वामी श्री राम शरण दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस पुण्य तिथि समारोह में बड़ी संख्या में स्वनामधन्य संत, महंत, भक्त और अतिथि शामिल हुए।
समारोह स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समागत संत-महंतों, अतिथियों और भक्तों ने अमृततुल्य भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस पावन अवसर पर विंदु गद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज (दशरथ महल), रसिकाचार्य जानकी घाट बड़ा स्थान के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री जनमेजय शरण जी महाराज, जगद गुरु अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु श्री राम भूषण दास जी महाराज (मंगल भवन पीठाधीश्वर), आञ्जनेय सेवा समिति के अध्यक्ष एवं राम कचहरी मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री शशिकांत दास जी महाराज, पत्थर मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री मनीष दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री राम चरण दास जी महाराज, हनुमानगढ़ी के यशस्वी महंत श्री बलराम दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री रामकुमार दास जी महाराज, श्री माधवानंद जी महाराज (व्यवस्थापक श्री उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या), विद्या कुंड के महंत श्री उमेश दास जी महाराज, अयोध्या के यशस्वी विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह के प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह सहित अनेक गणमान्य संत, महंत, भक्त और अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर श्री महंत राम शरण दास जी महाराज ने सभी समागत संत-महंतों और अतिथियों को अंग वस्त्र और दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया। रंग महल के यशस्वी पुजारी श्री राहुल दास, श्री साकेत दास और श्री छोटू दास ने सभी आगंतुकों का आदरपूर्वक स्वागत और सत्कार किया।