पुराना पुल, अयोध्या जल पुलिस ने युवक की बचाई जान

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या कल रात लगभग 10 बजे पुराना पुल से एक युवक ने अज्ञात कारणों से गोमती नदी में छलांग लगा दी। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, आरक्षी कमरूददीन, आरक्षी शिव कुमार और आरक्षी अवनीश मिश्र ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।
युवक की पहचान दिलीप सिंह पुत्र शिशु पाल सिंह के रूप में हुई है, जो गौवीट रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर, प्रीती नगर, थाना मणियाव, जिला लखनऊ का निवासी है।
जल पुलिस टीम ने त्वरित और सराहनीय कार्य करते हुए दिलीप को बचाया और फिर उनके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचित किया। इसके बाद दिलीप को जल पुलिस चौकी लाया गया, जहाँ उन्हें चाय और खाना खिलाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जल पुलिस के इस तत्पर और मानवीय कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।