समाधान दिवस का जायजा लेने थाना बौण्डी पहुंची डीएम व एसपी

जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश

बहराइच 12 अप्रैल। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा थाना बौण्डी का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

मंझारा तौंकली गांव की सालमा द्वारा दबंगों द्वारा भूमि पर कब्ज़ा सम्बन्धी शिकायत के सम्बन्ध में तहसीलदार महसी विकास कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना बौण्डी, तहसील कैसरगंज से सम्बन्धित है। डीएम के निर्देश दिया कि उक्त प्रकरण को तहसील कैसरगंज के लिए सन्दर्भित किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की टीम सयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें। बौंडी कस्बा निवासी कौशल गुप्ता ने कस्बे के राजकीय हाईस्कूल के उच्चीकरण की मांग करते हुए कहा कि इससे ग्राम की बालिकाओं को 12वीं की पढ़ाई के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा। डीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में उनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

थाना समाधान दिवस में ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय व पशु चिकित्सालय आज भी सचिवालय के भवनों में संचालित हो रहे हैं। डीएम द्वारा जानकारी करने पर तहसीलदार ने बताया कि तहसील द्वारा भूमि प्रस्ताव पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है। डीएम व एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के. श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा को निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण किया जाय। डीएम ने आईजीआरएस सन्दर्भों का भी समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पंजिका का भी अवलोकन किया तथा थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः