जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 3 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा सूर्या ग्रुप, इस वर्ष भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दे रहा है।
नए सत्र में प्रवेश को लेकर विद्यालय परिसर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश प्रक्रिया को सहज और सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष काउंटर भी बनाए गए हैं।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि सूर्या एकेडमी के अनुभवी शिक्षकगण छात्रों को न सिर्फ बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय का पहला उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना है।
बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राएं न केवल विद्यालय का बल्कि जिले और परिवार का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हाल ही में प्लेवे से लेकर कक्षा 11 तक के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का मनोबल और अधिक बढ़ा है।
हर वर्ष की भांति इस बार भी कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निःशुल्क टेबलेट प्रदान करने की योजना को विद्यालय ने सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुके कई छात्र आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का प्रमाण हैं।
डॉ. चतुर्वेदी ने अपील की कि जो छात्र अब तक प्रवेश से वंचित हैं, वे शीघ्र विद्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और नए सत्र की कक्षाओं में सम्मिलित हों। विद्यालय द्वारा शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के समन्वय से छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।