बस्ती: गौर थानाक्षेत्र के बढ़या गांव की एक विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता प्रांशी की तहरीर पर पुलिस ने पति देवीशरण पाठक,ससुर अवधेश पाठक , सांस माया पाठक, देवर राजन पाठक ,ननद रूक्मणी व प्रियंका निवासी रामसरैया बलरामपुर, थाना राजेसुल्तानपुर कोतवाली, अम्बेडकरनगरके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।