अयोध्या के सरयू कुंज मंदिर में महंत सियारामशरण की पुण्यतिथि मनाई गई

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । अयोध्या स्थित सरयू कुंज मंदिर में आज महंत सियारामशरण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के वर्तमान महंत राममिलन शरण ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके गुरुदेव महंत सियारामशरण की पुण्यतिथि पर यह विशेष आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मठ-मंदिरों के साधु-संत और महंत उपस्थित रहे और उन्होंने महंत सियारामशरण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
महंत राममिलन शरण ने गुरुदेव के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महंत सियारामशरण एक महान संत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम और जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद आज भी मंदिर और उनके शिष्यों पर बना हुआ है।
भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यापक व्यवस्था की गई थी और सभी ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर उपस्थित साधु-संतों ने महंत सियारामशरण के योगदान को याद किया और उनके द्वारा स्थापित परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।