फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर का “चेंज ऑफ गार्ड” समारोह सम्पन्न, वंदिता अग्रवाल बनीं नई अध्यक्ष

लखनऊ  अप्रैल। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने बुधवार को होटल सेंट्रम में आयोजित एक भव्य समारोह में चेंज ऑफ गार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत अपने नए कार्यकारी मंडल की औपचारिक घोषणा की। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पूर्व अध्यक्षों और चैप्टर की सदस्यों की उपस्थिति रही, जहां वर्ष 2025-26 के लिए वंदिता अग्रवाल को चैप्टर की 11वीं अध्यक्ष के रूप में चुना गया।नव नियुक्त कार्यकारी समिति में विभा अग्रवाल (तत्काल पूर्व अध्यक्ष), सिमरन साहनी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), देवांशी सेठ (उपाध्यक्ष), शमा गुप्ता (सचिव), मिताली ओसवाल (संयुक्त सचिव), स्मृति गर्ग (कोषाध्यक्ष) और वसुधा जैन (संयुक्त कोषाध्यक्ष) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर स्वाति वर्मा को फ्लो की टेक्सटाइल और हैंडलूम समिति की राष्ट्रीय सह-प्रमुख के रूप में नामित किया गया।इस नए अध्याय की शुरुआत “राइज एंड रोअर” कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अभिनेत्री शेफाली शाह ने शिरकत की। उनके साथ एक प्रेरक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसने उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया।शेफाली शाह, जो दो दशकों से अधिक समय से सिनेमा और ओटीटी जगत में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, ने संवाद के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेट पर होना उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देता है और वे अपने काम से गहरा लगाव रखती हैं। उन्होंने कहा कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के कारण उन्हें अपने किरदारों में असली भावनाएँ लाने में सहायता मिलती है। ओटीटी के विषय में उन्होंने खुद को अब भी एक छात्रा बताया और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसे प्रोजेक्ट को अपने दृष्टिकोण में परिवर्तनकारी बताया।उन्होंने यह भी कहा कि आत्मरक्षा हर महिला के लिए अनिवार्य है और इसे जीवन की प्राथमिकता बनाना चाहिए। अपने किरदारों को रील और रियल के संगम के रूप में निभाने की बात करते हुए उन्होंने अभिनय को अपने जीवन का अभिन्न अंग बताया।संवाद सत्र का संचालन वनिता यादव द्वारा किया गया, जबकि चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल और पूर्व चेयर स्वाति वर्मा ने इसकी मेज़बानी की। कार्यक्रम में पूर्व चैप्टर चेयरपर्सन ज्योत्सना हबीबुल्लाह, अंजू नारायण, आरुषि टंडन, सीमू घई सहित 250 से अधिक फ्लो सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।