शहर में धमाचौकड़ी करने वाले नियम विरूद्ध ई-रिक्शे पर कसा गया शिकंजा

अभियान के पहले 150 ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई
पुलिस में रखे गए सीज ई रिक्शा, चालकों को चेतावनी
बस्ती: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ई रिक्शों चालकों के खिलाफ मंगलवार से जनपद में यातायात पुलिस व आरटीओ का संयुक्त अभियान आरंभ हो गया है। पहले दिन यातायात ने 150 ई रिक्शा नियम विरॅद्ध पाए जाने पर उसे सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया। ई रिक्शा संचालकों व चालकों को चंतावनी देते हुए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर में धमाचौकड़ी कर रहे ई रिक्शों की धरपकड़ शरू दी गई है। पहले दिन 150 ई रिक्शा बिना डीएल व बिना पंजीयन के मिलने पर उनके खिलाफ सीजर की कार्रवाई की गई। जो भी आटो या ई रिक्शा संचालक पंजीयन की प्रक्रिया पूरी नहीं कराएगा तो उनके ई रिक्शे को सीज कर दिया जाएगा।