भव्य तरीके से आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महिला–पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता

अंबेडकरनगर |खेल निदेशालय यूपी के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के यही खिलाड़ी कल के हमारे देश के भविष्य है और आज राज्य स्तर पर खेल रहे हैं यहां से निकलकर राष्ट्रीय फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजेता और उपविजेता महिला पुरुष खिलाड़ियों को ट्रैक शूट,प्रमाणपत्र,और मोमेंटो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला ओलंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह ने किया जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया

 

*मैच का परिणाम*

महिला डबल का फाइनल मैच आजमगढ़ के शगुन एवं श्रेया तथा गोरखपुर के अंजलि व समीना के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की अंजलि व समीना ने आजमगढ़ के शगुन व श्रेया को 21-11 व 21-14 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं महिला एकल के फाइनल में आजमगढ़ की श्रेया ने गोरखपुर की अंजलि को 21-19, 8-21 व 21-15 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

पुरूष डबल का फाइनल मैच आजमगढ़ के प्रशांक सिंह एवं उदय प्रताप पाण्डेय तथा वाराणसी के श्रेयांश एवं शुभम के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ एवं उदय ने वाराणसी के श्रेयांश व शुभम को 21-12 एवं 21-18 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पुरूष एकल का फाइनल मैच आजमगढ़ के शशांक पाठक एवं आजमगढ़ के ही उदय प्रताप पाण्डये के बीच खेला गया जिसमें शशांक पाठक ने 15-21, 21-14 व 21-14 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

 

*’निर्णायक के रूप में इनकी रही मौजूदगी’*

मनीष सिंघ कानपुर, करन श्रीवास्तव आजमगढ़, अमन त्रिपाठी अयोध्या, राहुल घोष महाराजगंज, मनीष कुमार सहारनपुर, आर्यवर्धन सिंह बांदा, सीमा चौहान आजमगढ़, शेजल वसीम अयोध्या, रामनारायण शर्मा गारेखपुर, शुभम राव आजमगढ़ शामिल है।

इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, शिल्पी गौतम, अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

*डेढ़ माह में संपन्न हुई पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं*

 

जिला सचिव ओलंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जनपद को आवंटित की गई जिसका सफल संचालन जिला खेल कार्यालय द्वारा किया गया जिसमे

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 12 फरवरी, 2025 ओपन स्टेट आमंत्रण महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2025 ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 18 मार्च, 2025 ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 23 मार्च, 2025 ओपन स्टेट आमंत्रण महिला/पुरूष बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 28 मार्च, 2025 तक किया गया।