सरस्वती शिशु मंदिर टांडा में परीक्षा फल वितरण

पत्रकारों को किया गया सम्मानित

अम्बेडकर नगर ।सरस्वती शिशु मंदिर टांडा के परीक्षा फल वितरण व पुरष्कार वितरण का कार्यक्रम नगर के प्रतिष्टित व्यवसाई राधेरमण अग्रवाल की अध्यक्षता मुख्यअतिथि नोडल अधिकारी श्रीमती तारा वर्मा,मुख्यवक्ता श्याम बाबू,विशिष्ठ अतिथि नीर प्रसाद शर्मा,सुर्यजीत वर्मा की उपस्तिथि में आचार्य सुरेन्द्र पांडे के संचालन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम प्रान्तीय प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान आरुष जायसवाल व द्वितीय स्थान आनंद कुमार प्राप्त साथ ही संस्कृति ज्ञान परीक्षा,कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय सर्वश्रेष्ठ भैया बहनो को अथितियों के करकमलों से पुरस्कार देकर किया गया।नोडल अधिकारी तारा वर्मा ने बच्चों को अपने मेहनत के बल पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया कहा कि परिणाम की चिंता न करते हुए हमें अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए ऐसा हमने किया तो आगे उज्ज्वल भविष्य हमे प्राप्त होगा।श्याम बाबू ने कहा कि हम सब अपने अपने मेहनत का परिणाम आज प्राप्त किया है हमे सबको खुद को आंकने की जरूरत है हम सफल हुए य असफल हुए हमे आगे की तैयारी करते हुए अपने मार्ग को तय करना होगा।इस अवसर पर नीर प्रसाद शर्मा ने भी बच्चों को आशिर्वाद दिया।कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार कृष्ण कुमार कसौधन,सुदीप शुक्ला,ओम शंकर सोनी,संजय शर्मा ,राम कुमार सोनी,सत्य प्रकाश पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अविभावक बन्धु व माताएं मौजूद रही।