प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ*
08 वर्ष की उपलब्धियों, नीतियों के जन जागरूकता हेतु सूचना विभाग द्वारा “सबका साथ–सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष”, “यूपी के उपयोगी 8 वर्ष” नामक बुकलेट एवं फोल्डर को जन सामान्य में वितरित किया गया।
जनपद के विभिन्न विभागो द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगाए गए प्रदर्शनी/स्टालों का प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन।*
प्रदेश में 56.50 लाख से अधिक परिवारों को नि:शुल्क आवास मिला – प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व ओ0डी0ओ0पी0 से निर्मित फटका/अंगवस्त्र प्रदान कर किया स्वागत एवं अभिनन्दन।
अंबेडकर नगर 26 मार्च 2025- उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति” के ऐतिहासिक एवं सफलतापूर्वक 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जनपद स्तर पर (राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर, कलेक्ट्रेट परिसर एवं लोहिया भवन में), समस्त विधानसभा मुख्यालयों एवं विकास खण्डो पर भव्य विकास उत्सव का कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी संचालित रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश के मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव जी राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर, अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सरकार की उपलब्धियां पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विगत दिनों प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पर आधारित लघु फिल्म सहित पुलिस विभाग की महिला सुरक्षा एवं अन्य विभागों के उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।इस दौरान जन जागरूकता हेतु पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत संगोष्ठी में उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने सफलता की कहानी “मेरी कहानी मेरी जुबानी” कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई।
प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की 08 वर्ष के कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनाया गया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ प्रेरणादाई नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारम्भ किया था वह आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक माॅडल के रूप में प्रस्तुत हुई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के ट्रांफामेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक निवेशको के आने से रोजगार के अवसर बढ़ रहे है। बेहतर इंफ्रास्टक्चर आमजनो के जीवन को बेहतर बना रहा है तथा निवेशको को कम लागत अधिक उत्पादन और बेहतर परिणाम की गांरटी देते हुए प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक परिवेश में क्रान्तिकारी बदलाव ला रहे है जिसमें उत्तर प्रदेश को आर्थिक विकास में ऊचे पायदान पर पहुंचाया हैं। सरकार के दूरगामी योजनाओं द्वारा नौजवान किसान एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के जीवन को खुशहाल किया है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में गरीबों हेतु राशन कार्ड बनाने में सुगमता आई है और उन्हें सुगमता के साथ निशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव को हर किसान को किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। विद्युत क्षेत्र में व्यापक सुधार किया गया है और हर गांव में हर घर तक विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी की दिशा में तेजी से अग्रसर किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के विजन को तीव्रता से धरातल पर लाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मिथलेश त्रिपाठी द्वारा भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गौरव शाली उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपरांत प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पवित्र संगम जल का वितरण किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी में विकास अभियान के लाभार्थियों को डेमो चेक, एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट, पुलिस विभाग के जवानों को टेबलेट मोबाइल फोन, मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, शादी अनुदान योजना तथा ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों का अभिवादन किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी/स्टॉल का फीता काटकर किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विभिन्न विभागों के तीन दिवसीय प्रदर्शनी/स्टॉल के दूसरे दिन प्रभारी मंत्री ने फीता काट कर शुभारंभ किया। तथा जनपद के विभिन्न विभागो यथा- सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, चिकित्सा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जल जीवन मिशन, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, कौशल विकास मिशन, ओ0डी0ओ0पी0, एन0आर0एल0एम0, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग/स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम्य विकास विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, हस्तशिल्प, मनरेगा, जिला प्रोबेशन/महिला कल्याण, उद्यान विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, रोजगार मेला, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, मत्स्य विभाग आदि द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी/स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा वन स्टाफ सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए डायल 181 वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग के कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के 10 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।
*कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताई प्रदेश सरकार एवं जनपद की उपलब्धियां*
प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारंभ किया था वह आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समाचार मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। वंचित को वरीयता को मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत 08 वषों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है।
• प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निःशुल्क अनाज, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन,2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ, 9 करोड़ लाभार्थियों को 25 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क आवास,01 करोड़ से अधिक वृद्धावस्था/निराश्रित महिला / दिव्यांगजन की पेंशन राशि को 300 रूपये महीने से बढ़ाकर आज 1000 रुपये प्रतिमाह तक किया गया है। DBT से भुगतान हो रहा।
मात्र एक वर्ष 2024-25 में DBT से 09 करोड़ 08 लाख से अधिक लोगों को 01 लाख 11 हजार 637 करोड़ रुपये से भुगतान किया गया। DBT ट्रांजेक्शन के कारण 10 हजार करोड़ की बचत अनुमानित है। इससे व्यवस्था में पहले व्याप्त रहा, लीकेज तो समाप्त हुआ ही है, ईज ऑफ लिविंग का संकल्प भी पूरा हो रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अप्रैल 2012 से मार्च 2024 तक कुल 483807 लाभार्थियों को 1270.185 करोड रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई।किसान ऋण मोचन योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 46185 लाभार्थियों का 225.67 करोड रुपए का ऋण माफ किया गया।अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक गन्ना मूल्य का भुगतान 63597.64 लाख रुपए जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 173570.18 लाख रुपए किया गया।अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक 94833.84 मी0 टन गेहूं खरीद जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 275555.276 गेहूं की खरीद किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना अंतर्गत अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक 8572 लाभार्थियों जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 54789 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी के अंतर्गत अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक 582 लाभार्थियों जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 19543 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 4795 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय निर्माण) योजना अंतर्गत अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक 23511 व्यक्तिगत शौचालय जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 342353 व्यक्तिगत शौचालय एवं 899 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। निराश्रित महिला पेंशन अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक 18623 जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 38226 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 5471 लाभार्थियों पर 2748.56 लाख रुपए में किया गया। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 1018987 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 638938.254 मी0 टन निःशुल्क राशन वितरित किया गया। अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 40913 टैबलेट तथा 97594 स्मार्टफोन वितरित किया गया।अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक एक सड़क 16.700 किलोमीटर जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक कुल 8 सड़कें 154. 85 किलोमीटर तक बनाई गई। अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक कुल 10 प्रमुख भवन ही बने जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक कुल 50 प्रमुख भवन बनाए गए। प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर एमएलसी हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी तथा सम्मानित पत्रकार बंधु मौके पर उपस्थित रहे।