उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा, आठ साल पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन

 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इन प्रदर्शनी में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, उपलब्धियों और सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 7.18 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ की सात योजनाओं का लोकार्पण और 66.18 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें महाराजा बिजली पासी किले का सौंदर्यीकरण, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड और जनपद के अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास कार्य शामिल हैं।उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक पर्यटन अवस्थापना कार्यों के लिए 155.65 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसके तहत लखनऊ के शक्तिपीठ चंद्रिका देवी मंदिर, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित कुल 58 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है।सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 मार्च को प्रदर्शनी पंडाल में स्क्रीनिंग के माध्यम से जिले के प्रमुख मेले-महोत्सव, ऐतिहासिक और पौराणिक पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जनपद की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा और पर्यटन साहित्य का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, पर्यटन नीति-2022 के तहत पर्यटन इकाइयों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी, जिससे ढाबा मालिकों और विवाह भवन संचालकों को भी सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके।मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिया है कि इस अवसर पर क्षेत्र में सक्रिय और महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़े विद्वानों को आमंत्रित किया जाए, ताकि उनके विचारों से पर्यटन के लाभ को आमजन तक पहुंचाया जा सके। साथ ही, संस्कृति विभाग के सहयोग से कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।पर्यटन मंत्री ने बताया कि 27 मार्च को एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के टूर-ट्रैवल ऑपरेटर, होटल मालिक, टूर गाइड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल होंगे। इस संगोष्ठी में पर्यटन के विस्तार और इसे और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से पर्यटन उद्योग को नई गति मिलने की उम्मीद है और राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।