शातिर चोर गिरफ्तार

बस्ती: जीआरपी ने शातिर चाेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपित नूर अहमद पुत्र अकीदुल्लाह निवासी बदरुद्दीन उर्फ बेलासपुर थाना इब्राहिमपुर, अम्बेडकरनगर के कब्जे से इयरबड्स बरामद किया है। प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित पर पहले से ही जीआरपी थाने में चोरी का मुकदमा पंजीकृत था। उसी का अनावरण किया गया| वह गोरखपुर से गोंडा के बीच ट्रेनों में मौका देखकर वह यात्रियों का बैग व सामान चोरी कर लेता है।